Russia Kazan attack रूस में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है।
कजान एयरपोर्ट को किया गया बंद
कजान हवाई अड्डे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। रूस के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा, शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाया गया है।
हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले
रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS ने मॉस्को से लगभग 800 किमी पूर्व में स्थित शहर कजान में एक रिहायशी परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी है। एजेंसी ने बताया कि रिहायशी हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।