अमेरिका में शटडाउन लगने की आशंका के बीच सीनेट ने अस्थायी फंडिग बिल को पारित कर दिया है। इस बिल के समर्थन में 85 सांसदों ने वोट किया। वहीं बिल के विरोध में 11 मत पड़े। अब इसे राष्ट्रपति बाइडेन के पास भेजा गया है।
इस बिल को पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन में मंजूरी दी थी। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने 366-34 के बहुमत से बिल को पास किया था। बिल को सदन में रिपब्लिकन नेता और स्पीकर माइक जॉनसन ने पेश किया था।
राष्ट्रपति करेंगे दस्तखत
अमेरिकी संसद से पारित होने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास भेज दिया गया है। बिल पर राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद अमेरिका में शटडाउन की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।