2:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

सोना सस्ता हुआ, चांदी के बढ़े दाम; चेक करें लेटेस्ट प्राइस

नई दिल्ली। सोना (Gold) बुधवार को सस्ता हुआ, वहीं चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले सत्र में 24 कैरेट का गोल्ड 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी तीन दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में सिल्वर में 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव से 200 रुपये गिरकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।

एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों से पहले गोल्ड ट्रेडर्स जोखिम लेने से बचना चाहते हैं। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 74 रुपये या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …