नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत जल्द होने की संभावना है। बुधवार को भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के स्तर पर हुई वार्ता में इस बारे में न सिर्फ सहमति बनी, बल्कि आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।
साथ ही सिक्किम स्थित नाथुला सीमा पर भारत-चीन के बीच बंद कारोबार भी शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह सहमति भी बनी कि दोनों देशों के बीच साझा नदियों के जल बंटवारे पर बंद पड़ी वार्ता की भी शुरुआत की जाएगी।
एसआर स्तर की हुई बातचीत
विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तर की वार्ता भारत के एनएसए अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की अगुआई में हुई। एसआर स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच वर्ष 2005 से हो रही है, जिसका उद्देश्य सीमा विवाद का स्थायी समाधान निकालना है।
यह 23वीं दौर की एसआर वार्ता थी, जो वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद शुरू होने के बाद से बंद थी। एसआर वार्ता के बाद दोनों देशों की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह वार्ता काफी सकारात्मक माहौल में हुई।
कजान की मुलाकात में हुआ था फैसला
भारत की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच कजान में हुई मुलाकात में यह फैसला किया गया था कि एसआर स्तर की बातचीत शुरू की जाएगी, ताकि सीमा पर अमन-शांति बहाल हो सके और सीमा से जुड़े मुद्दे का निष्पक्ष, उचित और दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान निकाला जा सके।