2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

54 साल बाद गाबा में चूर-चूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने दिया गहरा जख्म

नई दिल्ली। गाबा में एक बार फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा। ब्रिस्बेन के गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच अभी खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।

भारतीय टीम पांचवें दिन के खेल में पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद कंगारू टीम ने 89/7 पर दूसरी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बैटर्स दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने क्रीज पर नहीं टिक पाए। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे तब उन्होंने गाबा के मैदान पर भारत के खिलाफ 54 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

India vs Australia 3rd Test: गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम (India vs Australia 3rd Test) की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को 8 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसके अगले ओवर में बुमराह का जादू फिर चला और उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 1 रन पर पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर आकाशदीप ने अपने पहले ओवर में नाथन को पंत के हाथों लपकाया। कुछ ही देर में आकाश ने मिचेल को पंत के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह 28 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …