2:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

निवेश के लिए रहें तैयार, 19 दिसंबर को खुलेंगे चार कंपनियों के आईपीओ

नई दिल्ली। अगर आप आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश करते हैं तो तैयार रहिये। इस सप्ताह 19 दिसंबर को चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इस सप्ताह जो कंपनियां आईपीओ ला रही हैं, उनमें डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड और सनाथन टेक्सटाइल्स शामिल हैं। इन सभी आईपीओ में शेयर खरीदने के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का 840.25 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल (ओएफएस) पर आधारित है। इस आइपीओ में प्रमोटरों के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम आईपीओ के जरिये 500.33 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …