नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच पर सभी की नजरें क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत जरूर ही। लेकिन इसी बीच टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। ये बदलाव न्यूजीलैंड की जीत के बाद हुआ है। न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया।
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। हालांकि, सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा है। आखिरी मैच में उसकी एक न चली और मेजबान टीम ने बाजी मारी ली।