हैमिल्टन में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने इंग्लैंड को 423 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपना क्लीन स्वीप को बचाया।
वहीं, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में कीवी टीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जरूर किया। मैच के साथ उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी टिम साउदी को क्रिकेट से शानदार विदाई दी। बता दें कि टिम साउदी ने पहले ही इसका एलान किया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे।
NZ Vs ENG 3rd Test: न्यूजीलैंड के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई। सीरीज का आखिरी मैच कीवी टीम ने 423 रन के विशाल अंतर से जीता। सीरीज पर इंग्लैंड ने कब्जा जमाया, क्योंकि उन्होंने पहले दो मैच जीते थे। ये मैच टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच था। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए। वहीं, रनों के हिसाब से संयुक्च रूप से ये सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के लिए रहा। इससे पहले एक बार न्यूजीलैंड ने 423 रन के अंतर से ही 2018 में श्रीलंका को मात दी थी।