नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया हैं। जडेजा ने गाबा में फिफ्टी जड़ने के बाद अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाया।
उनका ये जश्न का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिस तरह से जडेजा ने मुश्किल समय में अर्धशतक जमाया और टीम को मजबूती देने में मदद की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। एडिलेड टेस्ट में जडेजा को ड्रॉप करने के बाद गाबा में उन्हें मौका देने का फैसला यहां सही नजर आ रहा हैं।