नई दिल्ली। भारत जीवन बीमा निगम (LIC) ने हर वर्ग के लिए इंश्योरेंस पॉलिस लाई है। अब एईआईसी ने महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम निकाला है। इस स्कीम की खास बात है कि इसमें हर महीने महिलाओं को पैसे मिलते हैं। वैसे तो इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। हम आपको इस योजना के बारे में नीचे बताएंगे।
इस योजना का नाम बीमा सखी (Bima Sakhi Yojana) है। यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
क्या है बीमा सखी योजना (What is Bima Sakhi Yojana)
बीमा सखी योजना का लक्ष्य है कि एक साल के भीतर 100,000 बीमा सखि शामिल हो। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं बीमा एजेंट (Insurance Agent) बनेंगी। एलआईसी की बीमा सखी योजना जहां एक तरफ महिलाओं को कमाई का मौका दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ यह इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना से भारत के वंचित क्षेत्रों में भी इंश्योरेंस की पहुंच बन जाएगी।