2:56 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Kane Williamson ने शतक ठोककर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के खिलाफ केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने करियार का 33वां शतक जड़ा। विलियमसन ने केवल 137 गेंदों में एक छक्के के साथ ये खास उपलब्धि हासिल की।

हैमिल्टन में जारी इस मैच में विलियमसन 156 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले मेजबान टीम ने 347 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ पहली पारी में143 रनों पर ढेर कर दिया गया था।

हैमिल्टन में Kane Williamson ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
दरअसल, केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया हैं। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार पांच शतकों के साथ शतक ठोका। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच टेस्ट मैचों में, विलियमसन ने 200 (बांग्लादेश, 2019), 4 और 104 (इंग्लैंड, 2019), 251 (वेस्टइंडीज, 2020), 43 और 133* (दक्षिण अफ्रीका, 2024) रन बनाए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …