नई दिल्ली। गाबा का मैदान, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 445 रन बनाए, तो वहीं भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब नजर आई। 22 रन के स्कोर तक भारत ने अपने 3 विकेट गंवा लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से भारत को शुरुआती झटका दिया। उन्होंने भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। जायसवाल को आउट करने के बाद मिचेल स्टार्क उन्हें चिढ़ाते दिखे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Yashasvi Jaiswal के लिए Mitchell Starc मास्टर प्लान के साथ उतरे थे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को सस्ते में आउट किया। जायसवाल भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए, जब उन्होंने स्टार्क की गेंद को मिड-विकेट पर खड़े मिशेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया।