नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। इस पारी में बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ बुमराह की एक बार फिर हर कोई तारीफ करने लगा, लेकिन कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने भारतीय गेंदबाज पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें नर वानर बता दिया था। गुहा ने अब इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है और माफी भी मांगी है
गुहा ने कहा था कि बुमराह मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं। इससे आगे गुहा ने कहा, “वह सबसे मूल्यवान प्राइमैट (नर वानर) हैं।” इसी को लेकर गुहा निशाने पर आ गईं और लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की। गुहा तक ये बात पहुंची और अब उन्होंने टीवी पर आकर इसे लेकर माफी मांगी है।