11:48 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

विदेशी लड़की से जाकिर हुसैन का इश्क नहीं था आसान

नई दिल्ली। दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में गंभीर बीमारी से निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में अमेरिका में आखिरी सांस ली। तबला वादक के रूप में जाकिर ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान हासिल की थी और पद्म श्री, पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

इसी साल जाकिर हुसैन को 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। बतौर संगीतकार और तबला वादक, लाखों लोग उनके बारे में जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है। उन्होंने एक विदेशी से शादी की थी, वो भी लव मैरिज। यह शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी, क्योंकि तबला वादक की मां को यह शादी मंजूर नहीं थी।

विदेशी लड़की पर आया था दिल
संगीत की दुनिया के महारथी उस्ताद अल्ला रक्खा (Alla Rakha) के बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। वह तबला का ज्ञान लेने के लिए कैलिफोर्निया गए थे। वहां तबला सीखते-सीखते उनके दिल के तार एक विदेशी लड़की के साथ जुड़ गए। 70 के दशक में जाकिर को कैलिफ़ोर्निया के बे एरिया में एक इटैलियन-अमेरिकन लड़की पहली नजर में ही पसंद आ गई थी, उनका नाम था एंटोनिया मिनेकोला (Antonia Minnecola)।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …