नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जो जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बना देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए शतक जमा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
कोहली का नाम जैसे ही प्लेइंग-11 में आया उन्होंने एक शतक पूरा कर लिया। ऐसा शतक जो अभी तक पूरी दुनिया में सिर्फ महान बल्लेबाज और कोहली के आदर्श सचिन तेंदुलकर ही लगा पाए हैं। कोहली ये शतक जमाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज ही है।