नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के साथ चुम दरांग का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों भी एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। इसके अलावा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की फीलिंग्स पर भी फैंस और घरवाले सवाल उठाते हैं। अब वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान खुद इस मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे।
उलझे हुए नजर आते हैं करण-चुम के रिश्ते
चुम और करण के रिश्ते थोड़े उलझे हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सवाल किया कि चुम के दिल में करण के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह खुलकर इसे स्वीकार नहीं करती हैं। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए घरवालों ने सहमति जताई। इतना ही नहीं, करणवीर ने भी हां का नारा बुलंद करते हुए चुम के साथ मजाक किया। अब दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देखकर कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर दोनों के बीच सच में क्या चल रहा है।
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में घर का तापमान बढ़ने वाला है। जब सलमान सीधे तौर पर चुम दरांग (Chum Darang) से करण के प्रति उनकी फीलिंग्स का सवाल करेंगे। शुक्रवार की रात के एपिसोड में दिखाया गया कि शनिवार को भाईजान करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव एंगल पर तीखे सवाल करेंगे।