2:56 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Coca-Cola ने बेची 40 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली। भारत की पॉपुलर कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) ने अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। बता दें कि कोला कोला ग्लोबल बेवरेजेस कंपनी है। कोका-कोला की बॉटलिंग बिजनेस यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) ने अपनी हिस्सेदारी बेची है।

कंपनी की हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया ग्रुप ने खरीदा है। न्यूज एजेंसी पीटआई के अनुसार अभी तक कोका कोला ने नहीं बताया है कि उनके बीच यह डील कितने रुपये में हुई है। वैसे माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच यह डील लगभग 10,000 करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि कोका कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट है।

बदलाव का है उद्देश्य
मीडिया के अनुसार कोका कोला का यह कदम कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने बदलाव लाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इस डील को लेकर कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा कि हम भारत में कोका-कोला सिस्टम में जुबिलेंट भरतिया ग्रुप का स्वागत कर रहे हैं। जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के पास कई क्षेत्रों का अनुभव हैं। यह अनुभव कोका कोला कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। यह कंपनी के बिजनेस के साथ उसे मार्केट में आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …