2:54 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Elon Musk Net Worth: 400 अरब डॉलर के पार पहुंची संपत्ति

नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से एलन मस्क चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत हासिल करने और राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद एलन मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री बन जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कितनी है नेट वर्थ?

अब एलन मस्क की नेट वर्थ की चर्चा पूरे दुनिया में हो रही है। वैसे तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest man in the world) हैं। इसके साथ ही अब उन्होंने एक नया इतिहास रचा है। दरअसल, एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net worth) 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में एलन मस्क की संपत्ति 62.8 अरब डॉलर (5.32 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार अब एलन मस्क ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क की संपत्ति इतनी ज्यादा है कि उसका फासला भरना मुमकिन नहीं लग रहा है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …