11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

शादी के लिबास में अप्सरा लगीं Anurag Kashyap की बेटी आलिया

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इस समय अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। काफी समय से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हल्दी, मेहंदी के बाद अब उनकी शादी का पहला लुक भी काफी ट्रेंड कर रहा है।

लिव इन पार्टनर से की आलिया ने शादी

23 साल की आलिया ने अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड शेन से मुंबई में सात फेरे लिए। आलिया काफी समय से उनके साथ लिव इन में रह रही थीं। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे। आलिया की बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर को सभी फंक्शन्स में उनके साथ देखा गया। इसके अलावा खुशी के ब्वॉयफ्रेंड वेदांग रैना और डायरेक्ट इम्तियाज अली भी महफिल का हिस्सा बनें।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …