नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर दर्शकों के बीच अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म में वरुण धवन का कभी न देखा अवतार देखने को मिलने वाला है। ये पहली बार है जब धवन साउथ के मेकर्स के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ था जिसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक सीन देखने को मिले थे।
फिल्म को सिनेमाघर में पहुंचने में फिलहाल समय है। इस बीच बेबी जॉन की पूरी टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में लगी हुई है। एटली कुमार, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे कलाकारों ने कपिल के पॉपुलर शो में शिरकत की है।
कपिल के शो में हुई जमकर मस्ती
सामने आए प्रोमो में सबसे पहले सुनील ग्रोवर शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन किरदार जवान के गेटअप में नजर आते हैं। वो कहते हैं ये शो हाइजैक हो चुका है। आगे बड़े ही धांसू अंदाज में वरुण धवन स्टेज पर एंट्री करते हैं और दर्शकों के लिए स्टंट करते हैं।