11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

देवानंद की मूवी से रिजेक्ट हुआ गाना Amitabh Bachchan की फिल्म में हो गया सुपरहिट

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं जो जबरदस्त हिट हैं। लेकिन पग घूंघरू बांधे, परदेसिया ये सच है पिया, रिमझिम गिरे सावन आगि उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं। वहीं उनकी फिल्म डॉन का एक पॉपुलर गीत है ‘खाइके पान बनारसवाला’ जिसे क्लासिक गाने का दर्जा दिया गया है।

डॉन का ओरिजनल गाना नहीं था ‘खाइके पान बनारसवाला’

ये वो गाने हैं जिनके बजते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। फिल्म रिलीज के बाद गाना काफी समय तक चार्टबीट पर बना रहा। इसके अलावा डॉन के फेमस गाने ‘मैं हूं डॉन’, ‘ये है बंबई नगरिया’, ‘जिसका मुझे था इंतजार’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन ‘खाइके पान बनारस वाला’ गाना इस फिल्म के लिए बेहद खास साबित हुआ।
इस गाने की एक और खास बात ये थी कि ‘खाइके पान बनारस वाला’को ना सिर्फ बेहतरीन तरीके से शूट किया गया था बल्कि इसमें अमिताभ बच्चन ने अपने ठुमकों से चार चांद लगाए थे। उस पूरे गेटअप में वो इतने बेहतरीन लग रहे थे जैसे इसी में रच बस गए हों। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना कभी भी बिग बी के लिए बनाया ही नहीं गया था। क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …