एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को ब्रिसबेन रवाना होगी, जहां के गाबा मैदान पर बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गाबा को तेज गेंदबाजों का स्वर्ग कहा जाता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है, लेकिन भारतीय प्रबंधन ने एडिलेड में रुककर मंगलवार को अतिरिक्त अभ्यास सत्र में लाल गेंद के विरुद्ध बल्लेबाजों के कौशल को निखारने पर ध्यान दिया।