12:21 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Abu Dhabi T10 League में हुई मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी के पूर्व कोच पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन

अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग में एक फ्रेंचाइजी टीम के पूर्व कोच सनी ढिल्लों (Sunny Dhillon) पर आईसीसी ने 6 साल का बैन लगा दिया हैं। सनी इमीरात क्रिकेट बोर्ड एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करते हुए पाए गए, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से दूर रखने के लिए बैन लगाया गया।

ढिल्लों, जो कि फ्रेंचाइजी के पूर्व असिस्टेंट कोच रहे, वह उन 8 में से एक रहे, जिन पर पिछले साल एंटी करप्शन कोर्ड का उल्लंघन का आरोप लगा था। यह मामला 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग से जुड़ा रहा।

ICC ने Sunny Dhillon पर लगाया 6 साल का बैन
दरअसल, सनी ढिल्लों (Sunny Dhillon Banned for 6 Years) पर पिछले साल के टूर्नामेंट के मैचों के नतीजों में सेटिंग का आरोप लगा। उनके अलावा 7 बाकी लोगों को भी इसका दोषी पाया गया। सनी के अलावा पराग सांघवी और कृष्ण कुमार चौधरी उन आठ लोगों में शामिल थे जिन पर आईसीसी ने अमीरात टी10 लीग के 2021 संस्करण के दौरान भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में आरोप लगाया था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …