नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में फेल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनको ज्यादा देर टिकन नहीं दिया था। कोहली ने पहली पारी में सात रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 11 रन ही उनके बल्ले से निकले थे। अब सभी की नजरें ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मैच भारत के लिए काफी अहम बन गया है और इस अहम मैच के लिए कोहली ने बहुत बड़ा कदम उठाया है।
पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। कोहली का इस मैच में चलना काफी अहम है और इसके लिए कोहली ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बड़ा बदलाव किया है। उनको इस बदलाव को नोटिस किया भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने।