नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। एक्ट्रेस को हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर देखा गया। यहां एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत लुक से महफिल लूट ली। इस दौरान स्त्री 2 एक्ट्रेस शिमरी गाउन में नजर आईं और श्रद्धा के फैंस वैसे ही उनके दीवाने हुए पड़े हैं।
हॉलीवुड स्टार के साथ पोज करती आईं नजर
वहीं श्रद्धा के लुक के अलावा एक और चीज जिसने फैंस का ध्यान खींचा वो थी उनकी फोटो। दरअसल इस दौरान एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार एंड्रयू गारफील्ड के साथ पोज करती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्पाइडर मैन स्टार के साथ एक्ट्रेस को काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं इस जोड़ी को देख फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि श्रद्धा बहुत जल्द हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं?