11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

अविनाश मिश्रा ने Vivian Desena संग दोस्ती में कर डाली गद्दारी

वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान पहुंची थीं। फराह ने सभी घरवालों के असली चेहरे रिवील करने के साथ बताया था कैसे पूरा घर केवल करणवीर मेहरा को लेकर बातें कर रहा है।

उन्होंने घरवालों के साथ एक मजेदार गेम भी खेला ताकि उनके इरादों को ऑडियंस को पता चल जाए। फराह ने घरवालों से उन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को वोट करने के लिए कहा जिन्हें उन्हें लगता है कि घर से बाहर होना चाहिए। इस में सबसे ज्यादा नाम चुम दरांग और कशिश कपूर का लिया गया था।

नॉमिनेशन टास्क खत्म होने के बाद फराह खान ने इसे नो-एलिमिनेशन वीक बता दिया था। उन्होंने कहा कि यह सेगमेंट केवल उन्हें रियलिटी चेक देने के लिए रखा था। बाद में, अविनाश मिश्रा को बिग बॉस के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। अविनाश का कहना था कि जब भी करण वीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है तो एलिमिनेशन कैसे कैंसिल हो जाता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …