11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

नेशनल नहीं, सच में इंटरनेशनल खिलाड़ी निकला पुष्पाराज

नई दिल्ली। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की कमाई ने साफ कर दिया है कि वाकई पुष्पाराज ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है’। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के आइकॉनिक डायलॉग्स, धांसू एक्शन और दमदार कहानी के दम पर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा नोट छाप रही है। आलम यह है कि इस साउथ फिल्म ने हॉलीवुड पर भी तरस नहीं खाया है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। भारत के अलावा फिल्म का क्रेज दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से यह फिल्म हॉलीवुड मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। इसने दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 का राज
दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की साई-फाई एडवेंचर ड्रामा इंटरस्टेलर (Interstellar) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। यह उस वक्त थिएटर्स में आई, जब हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवीज मोआना 2 (Moana 2), विक्ड (Wicked) और ग्लैडिएटर 2 (Gladiator 2) का बज है। इसे टक्कर देने मैदान में पुष्पा 2 आ गई है। बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2, मोआना 2, विक्ड और ग्लेडिएटर 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …