11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘हर आशिक है खलनायक’, ‘बागी 4’ से संजय दत्त का खूंखार लुक आउट देखकर कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान कुछ दिन पहले ही हो गया था। अब खलनायक के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है। सिनेमा जगत के असली ‘खलनायक’ संजय दत्त, साजिद नाडियावाला की बागी 4 (Baaghi 4) में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जो आपकी रूह कंपा देगा।

पिछले महीने टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 4 की अनाउंसमेंट की गई थी। अभिनेता के धांसू लुक के साथ रिवील किया गया था कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज देकर फैंस को दंग कर दिया है। इस बार खलनायिकी जबरदस्त होगी, क्योंकि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है।

बागी 4 में संजय दत्त की एंट्री
सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …