2:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

‘देश के विकास को रोकना उनका लक्ष्य’, बीजेपी ने सोनिया गांधी पर लगाए आरोप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस पार्टी के रिश्तों को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। आज बीजेपी की ओर से एक के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किए गए। बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया।

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित एक ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी हुई है। वहीं, बीजेपी की ओर से यह भी कहा गया कि संबंध भारत के विकास को रोकने के जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी के लक्ष्य को दिखाता रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी की ओर से लिखा गया कि विशेष एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में माना जाए। आगे पोस्ट में बीजेपी की ओर से लिखा गया सोनिया गांधी और एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कश्मीर के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह जुड़ाव भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव और ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को बताता है।

बीजेपी के एक अलग पोस्ट में कहा गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन की सोनिया गांधी की अध्यक्षता में जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी हुई, जिससे भारतीय संगठनों पर विदेशी फंडिंग का प्रभाव साफ होता है।

एक अलग पोस्ट में बीजेपी ने सांसद राहुल गांधी की तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर के साथ लिखा गया कि सोरोस द्वारा वित्त पोषित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था. यहां उन्हें किसी और के साथ नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …