जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत जल्द सीमा की सुरक्षा के लिए समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट का गठन करेगा। मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) का खतरा गंभीर होता जा रहा है। इससे निपटने के लिए लेजर से लैस एंटी-ड्रोन गन-माउंटेड तंत्र के शुरुआती परिणाम सकारात्मक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की पहचान और निष्प्रभावी करने के मामलों में वृद्धि हुई है। पंजाब सीमा पर 55 प्रतिशत ड्रोन हमने मार गिराए हैं। संपूर्ण ड्रोन विरोधी यूनिट कुछ वर्षों में हम तैयार कर लेंगे। भारत अजेय है और इसे कोई पराजित नहीं कर सकता है।
बीएसएफ के स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए गृह मंत्री
शाह रविवार को जोधपुर में बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते कहा कि जब पूरा देश सो रहा होता है, तब आप पहली रक्षा पंक्ति में ड्यूटी करते हैं। सीमा से जब भी किसी अप्रिय घटना की सूचना आती है तो गृह मंत्री को जरा भी चिंता नहीं होती। भरोसा रहता है कि बीएसएफ के जवान निपट लेंगे।
उन्होंने कहा कि सितंबर 1965 से आज तक निरंतर देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमा को सुरक्षा देने का आपने जो रिकॉर्ड बनाया है, इसके लिए अधिकारियों से लेकर जवान तक सभी अभिनंदन के पात्र हैं। 2045 तक भारत हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह कल्पना बीएसएफ के बिना अधूरी है।
धुबरी में स्थापित किया गया है पायलट प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट धुबरी में स्थापित किया गया है। परिणाम अच्छे आ रहे हैं। इसे पाकिस्तान व बांग्लादेश से लगती सीमा पर स्थापित किया जाएगा। परेड से पहले बीएसएफ के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने आसमान से सुरक्षा का जायजा लिया। बीएसएफ की श्वान टीम ने शाह का स्वागत किया।