नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सीडीसीएलभारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है।
आज के कारोबारी सत्र में सीडीसीएल के शेयर (CDSL Share) 1,855.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। यह अभी तक का लाइफ टाइम हाई है। लाइफ-टाइम हाई के साथ ही कंपनी के शेयर ने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया है। अब कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई 1,865.40 रुपये है।
1.05 बजे सीडीसीएल के शेयर 6.84 फीसदी या 117.55 रुपये बढ़कर 1,836.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।