12:21 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बैन हटा तो शेयर ने पकड़ी रफ्तार, अनिल अंबानी के साथ निवेशक को हुआ लाभ

नई दिल्ली। पिछले दो सत्रों से अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों (Reliance Power Share) में तेजी देखने को मिली । यह तेजी कंपनी पर लगाए गए बैन के हटने के बाद आई है।

कौन-सा बैन हटा?
नवंबर में Solar Energy Of India (SECI) ने रिलायंल पावर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप के तहत 3 साल के लिए ट्रेडर बोली लगाने पर रोक लगा दी थी। दरअसल, SECI ने अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (Reliance NU Bess Ltd) के प्रोजेक्ट के लिए जो बैंक गारंटी जमा की गई थी , वह फर्जी थी। इस वजह से कंपनी पर बैन लगा दे।

बैन लगने के बाद रिलायंस पावर ने अदालत का दरवाजा खड़खड़ाया और SECI की कार्रवाई को चुनौती दी। कंपनी ने कहा कि वह खुद धोखाधड़ी जालसाजी के शिकार हुए थे। अदालत के फैसले के बाद SECI ने रिलायंस पावर पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …