12:16 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आज फोकस में Niva Bupa, HDFC Bank समेत कई शेयर

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई इस तेजी भरे कारोबार में कई शेयर फोकस में बने हुए हैं। हम आपको नीचे उन शेयरों के बारे में बताएंगे जो आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और निवेशकों के फोकस में भी हैं।
निवा बूपा शेयर (Niva Bupa Share)

इंश्योरेंस (Insurance) सेक्टर की पॉपुलर कंपनी निवा बूपा के शेयर (Niva Bupa Share) आज फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। 10.50 बजे के करीब कंपनी के शेयर 12.72 फीसदी की बढ़त के साथ 92.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

आपको बता दें कि निवा बूपा के शेयर की लिस्टिंग नवंबर महीने में हुई थी। कंपनी ने हाल ही में घोषणा किया था कि वह लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance)और हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)में शामिल जीएसटी की दरों को कम करेगी। इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …