6:08 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Elon Musk को बड़ा झटका : अब नहीं मिलेगा मनचाहा सैलरी पैकेज

नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति और ऑटोमेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अदालत ने मस्क के 55.8 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को खारिज करने का अपना फैसला बरकरार रखा है।

डेलावेयर कोर्ट में जज Kathaleen McCormick ने टेस्ला के शेयरधारकों के जून वाले फैसले को भी नामंजूर कर दिया, जिसमें एलन मस्क का पैकेज बढ़ाने के लिए वोटिंग की गई थी। अदालत ने पाया कि टेस्ला ने दस्तावेंजों में ‘भ्रामक जानकारी’ दी थी। जज ने अपने फैसले में यह भी कहा कि मस्क का प्रस्तावित वेतन काफी अधिक है और यह शेयरहोल्डर्स के हित में नहीं है।

अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा?
अदालत ने इस साल जनवरी में एलन मस्क के प्रस्तावित वेतन को खारिज कर दिया था। अब अदालत ने अपने उस फैसले को बदलने से इनकार किया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …