नई दिल्ली। Park Min-Jae’s death: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर पार्क मिन जे अब हमारे बीच नहीं रहे। कई हिट शोज में नजर आ चुके एक्टर के निधन से हर किसी को गहरा सदमा लगा है। 2 दिसंबर 2024 को उनकी एजेंसी बिग टाइटल ने पार्क की मौत की खबर की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच मातम का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी आत्मा का शांति की दुआ कर रहा है।
पार्क ने एक्टिंग की दुनिया काफी कम उम्र में ही खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। एंजसी बिग टाइटल ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पार्क मिन जे, जिन्हें अभिनय से बेहद प्यार और लगाव था जो हमेशा अपने बेस्ट देने की कोशिश करते थे। वो अब हम सब को छोड़कर जा चुके हैं।