11:54 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘फिल्ममेकर ने डाला होगा दवाब…’ Vikrant Massey के फैसले को हर्षवर्धन राणे ने बताया पीआर स्टंट

नई दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी ने 12th फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। विक्रांत मैसी को 55वें अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘द इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। फैंस आगे भी एक्टर की ऐसी ही परफॉर्मेंस देखने का इंतजार कर रहे थे कि 2 दिसंबर को उन्होंने अचानक से इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

एक्टर हर्षवर्धन ने इसे बताया पीआर स्टंट

मैसी के एक्टिंग से ब्रेक लेने के फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया। फैंस ये सोच नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया वो भी ऐसे समय में जब वो एक पर एक हिट फिल्में दे रहे थे। हालांकि अब उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने विक्रांत के इस मूव को पीआर स्टंट बताया है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने कहा कि विक्रांत एक साफ सोच-विचार वाले एक्टर हैं। मैं उनके वर्क एथिक्स की प्रशंसा करता हूं और हसीना दिलरुबा फिल्म में उनके एक्टिंग प्रॉसेस को भी मैंने नोटिस किया था। मैं उम्मीद करता हूं कि वे फिर से वापसी करेंगे और अगर अभिनय नहीं करते हैं तो आमिर खान की तरफ फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाएंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …