नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच में पर्थ में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 295 रन से अपने नाम किया था। निजी कारणों से रोहित शर्मा और चोट के कारण शुभमन गिल पहला टेस्ट नहीं खेले थे।
अब दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही बल्लेबाजों की वापसी हो सकती है। इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा। भारत में फैंस इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।