नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट उनके जीवन में कितना मायने रखता है। वायरल वीडियो में शमी को नेट्स पर घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। नेट्स पर शमी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बैटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया से काफी समय से दूर हैं, क्योंकि साल 2023 वनडे विश्व कप के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद उन्होंने सर्जरी से लेकर काफी दिक्कतों का डटकर सामना किया।
फिर रणजी ट्रॉफी के जरिए उन्होंने बंगाल के लिए कातिलाना प्रदर्शन कर महफिल लूटी। मौजूदा समय में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपा रहे हैं। रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में उन्होंने बंगाल को मेघालय के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।