11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

ZIM vs PAK: मुकीम-अबरार और ताहिर के शानदार प्रदर्शन से जीता पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने रविवार, 1 दिसंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पहले मैच में जिम्बाब्वे को 57 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे महज 108 रन ही बना सका।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर सका। सभी के बल्ले से छोटे-छोटे योगदान निकले, जिसके चलते उन्हें बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिली। तैयब ताहिर को 25 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नहीं चला सैम अयूब का बल्ला
उस्मान खान ने भी दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। दूसरे वनडे में 53 गेंद पर शतक जड़ने वाले सैम अयूब ने 18 गेंद पर 24 रनों की तेज पारी खेली। इरफान खान ने 15 गेंद पर 27 रनों की पारी खेलकर पारी में आखिरी समय में गति लाई। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रयान बर्ल ने एक-एक विकेट लिया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …