नई दिल्ली: मणिपुर में सेना के शिविर में काम करने वाले मैतेई समुदाय का 55 साल का व्यक्ति का लापता हो गया था। शख्स के लापता होने के कारण कांगपोकपी की सीमा से सटे इंफाल पश्चिम जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तनाव फैल गया। बताया जा रहा है युवक 24 घंटे से अधिक समय तक लापता रहा।
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि इंफाल पश्चिम के लोइतांग खुनौ गांव के रहने वाले लैशराम कमलबाबू सिंह सोमवार दोपहर कांगपोकपी के लीमाखोंग सैन्य शिविर में काम पर जाने के लिए घर से निकले थे और तभी से लापता हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। कांगपोकपी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस और केंद्रीय बलों की तरफ से क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
शुरू किया गया तलाशी अभियान
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने हाल की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए जिरीबाम और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि दोषियों पर मामला दर्ज नहीं हो जाता।