10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बेकरारी हुई खत्म, जारी हुआ Pushpa 2 का आइटम सॉन्ग

नई दिल्ली। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 17 नवंबर को ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस में इसकी मूवी की दीवानगी दोगुनी हो गई है। वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अभी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। यह मूवी अगले महीने थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ‘किस्सिक’ गाना जारी हो गया है। रिलीज के साथ ही इसने यूट्यूब पर आंधी ला दी है। गाने में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको हैरान कर देगी।

कैसा है पुष्पा 2 का ‘किस्सिक’ गाना?

देवी श्री प्रसाद के संगीत से सजे इस गाने को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है। गाने की शुरूआत धमाकेदार पार्टी से शुरूआत से होती है। फिलहाल मेकर्स ने इसका लिरिकल वर्जन ही रिलीज किया है। बता दें कि गाने का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …