नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर कई महीनों से लाइमलाइट में हैं। दोनों के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा था कि कई साल साथ रहने के बाद अब वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल की तरफ से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया था। अब अभिषेक ने अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की प्रमोशन के दौरान अफवाहों के कारण झेली तकलीफ पर खुलकर बात की है। आइए बताते हैं क्या बोले अभिनेता?
‘हिंदी शब्द ‘दृढ़ता’ से जोड़ी लाइफ की सिचुएशन
अभिषेक बच्चन ने बताया कि जीवन में चाहे जितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न आ जाए, इंसान को अपनी आशा की किरण की तलाश करते रहनी चाहिए। एक्टर पर्सनल लाइफ में नेगेटिविटी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हिंदी में एक शब्द होता है ‘दृढ़ता’। कहीं न कहीं, एक व्यक्ति के रूप में आप जो हैं उसे कभी नहीं बदलना चाहिए।