नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। गिल को अभ्यास मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। इसी कारण वह इस मैच से दूर हैं और ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत, गिल का गला पकड़ लेते हैं।
पर्थ टेस्ट में पंत खेल रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 37 रनों की अहम पारी खेली। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए। उसके बल्लेबाज लगातार फेल होते रहे। पंत और नीतीश रेड्डी ने किसी तरह विकेट पर पैर टिकाए और भारत को 100 के पार पहुंचाने में मदद की। नीतीश ने 41 रनों की पारी खेली।