नई दिल्ली। एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने 29 साल के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा मंगलवार को की। इसके बाद से ही सिंगर और कंपोजर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस ने उनकी प्राइवेसी को समझने की बात कही। वहीं, ट्रोलर्स कि निशाने पर एआर रहमान कई वजह से आए। पत्नी सायरा बानो से अलग होने वाली पोस्ट में उन्होंने ब्रेकअप का हैशटेग दिया। इसके अलावा भी अलग-अलग कारण से उन्हें ट्रोल किया गया। अब उनकी बेटी रहीमा रहमान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए हेटर्स को करारा जवाब दिया है।
पॉपुलर संगीतकार एआर रहमान के तलाक के फैसले पर लोग लगातार अपनी राय पेश कर रहे थे। इस बीच उनकी बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘हमेशा याद रखें, अफवाहें नफरत करने वालों लाते हैं, मूर्ख फैलाते हैं और बेवकूफ लोग ही उन्हें स्वीकार करते हैं।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी हमेशा ईमानदार ढंग से जीओ।’
एआर रहमान की बेटी के निशाने पर आए हेटर्स
सिंगर एआर रहमान की बेटी ने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की। इसमें उन्होंने सिंगर के हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स में बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर जीतने की रिपोर्ट शेयर की। बता दें कि पत्नी से अलग होने की चर्चा के बीच सिंगर ने यह अवॉर्ड बुधवार को जीता है।