नई दिल्ली। रैपर और म्यूजिक सेंसेशन बादशाह (Badshah) का नाम काफी समय से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने इस मामले को और हवा दे दी थी जब दुबई में वो बादशाह के कॉन्सर्ट में नजर आई थीं। इसका एक फनी वीडियो भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया था।
हानिया आमिर को लेकर बादशाह ने क्या कहा?
हानिया आमिर के साथ रैपर की फोटोज कुछ ही समय में वायरल हो गई थीं। अब बादशाह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हानिया आमिर वाले मामले पर खुलकर बात की है। बादशाह से पूछा गया कि वो दुबई की गलियों में ‘वे हानिया’ गाना खूब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दुबई की गलियों में ही रहने जो इस गाने को। साहित्य आजतक से बातचीत में बादशाह ने हानिया और अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। बस वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। बहुत अच्छा कनेक्ट है। मस्ती करते हैं जब भी मिलते हैं।’