11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

4 साल की उम्र में दिल्ली के बाजार में खो गए थे Kartik Aaryan

नई दिल्ली। फिल्मों में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अलग-अलग किरदारों की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में उन्होंने हॉरर कॉमेडी के कैरेक्टर का रोल शानदार ढंग से निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को सफलता मिल रही है। इसके अलावा, रोमांटिक हीरो के तौर पर भी कार्तिक ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज बात उनके बचपन से जुड़े एक किस्से की कर रहे हैं, जब कार्तिक महज 4 साल की उम्र में खो गए थे।

बचपन में अक्सर सभी किसी न किसी जगह पर खो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कार्तिक से जुड़ा हुआ भी है। सबसे पहले बता दें कि उनका रियल नाम कार्तिक तिवारी हैं। फिल्मी पर्दे के लिए उन्होंने अपने नाम को बदलकर कार्तिक आर्यन कर लिया।

4 साल की उम्र में खो गए थे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन जब 4 साल के थे तो करोल बाग के बाजार में खो गए थे। दरअसल, कार्तिक अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। उन्हें खोजने के लिए माता-पिता को पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक की तलाश में पूरे 4 घंटे का समय लगा था। आखिरकार वह मिल गए और उन्हें परिवार को सौंप दिया गया था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …