10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

सस्‍पेंस से भरपूर ‘Sikandar ka Muqaddar’ रिलीज के लिए तैयार

लखनऊ। कुछ फिल्मों में चोरी की एक कहानी होती है, किंतु कुछ फिल्में चोर के किरदार पर आधारित होती हैं। ऐसी ही एक कहानी है “सिकंदर का मुकद्दर”। यह कहानी चोरी से काफी आगे तक जाती है। इसमें इन्वेस्टिगेशन है, थ्रिलर और सस्पेंस का भी भरपूर संगम है। ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्‍म को 29 नवंबर 2024 को नेटफ्ल‍िक्‍स पर र‍िलीज क‍िया जाएगा।

हाल ही में जागरण संवाददाता ने दोनों कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने इस फिल्म के साथ सिनेमा-ओटीटी और लखनऊ पर बहुत सारी बातें कीं।

फिल्म के नाम को लेकर तमन्ना ने क्या कहा?
तमन्ना से सवाल किया गया कि साल 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म आई थी ‘मुकद्दर का सिकंदर’। आपकी फिल्म है ‘सिकंदर का मुकद्दर’। क्या नाम के साथ इसकी कहानी भी उल्टी है? इस पर जवाब देते हुए तमन्ना बोलीं,’वह फिल्म अलग थी और यह अलग है। जब यह फिल्म देखेंगे तो इसका टाइटल समझ जाएंगे। सिकंदर अविनाश के किरदार का नाम है।’

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …