नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एक बार फिर निवेशकों को आकर्षित कर दिया है। जी हां, आज शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein के अपडेट के बाद आई है। आपको बता दें कि Bernstein ने पेटीएम के शेयर टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।
शेयर टारगेट प्राइस अपडेट होने के बाद पेटीएम के शेयर को खरीदने में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई। आज सुबह 10.30 बजे के पेटीएम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.86 फीसदी या 32.60 रुपये की बढ़त के साथ 878.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
क्या है नया शेयर प्राइस टारगेट (Paytm Share target price)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने पेटीएम शेयर के टारगेट प्राइस को 750 रुपये से 1,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा शेयर को ‘Outperform’ की रेटिंग भी दी है। ब्रोकरेज फर्म ने फिनटेक कंपनी की इनकम में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।