नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के आपसी मतभेद को लेकर खबरों का बाजार बीते समय में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 17 साल पहले शादी रचाने वाला ये कपल मौजूदा समय में तलाक के रूमर्ड को लेकर चर्चा में बना हुआ है और आइए दिन अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती हैं।
परिवार में कलह की इन अटकलों पर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कई अहम पहलूओं पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने इशारों ही इशारों में बेटे-बहू की तलाक की खबरों पर क्या कहा है।
ब्लॉग में परिवार को लेकर लिखी ये बात
हर कोई अच्छे से जानता है कि जब भी अमिताभ बच्चन को अपने दिल की कोई बात कहनी होती है तो वह ब्लॉग पोस्ट का सहारा लेते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों को लेकर अमिताभ ने बिना किसी का नाम लेते हुए अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में लिखा है-