10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘Alia को कपड़े चेंज करने थे और क्रू मेंबर….’ Imtiaz Ali ने बताया Highway की शूटिंग के दौरान क्या हुआ था?

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली एक आइकॉनिक डायरेक्टर हैं। उन्हें जब वी मेट, लव आज कल और हाईवे जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो फिल्मों के सेट पर महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हैं। हाल ही में निर्माता ने सिनेमा में महिलाओं के बदलते चित्रण और अन्य विषयों पर बात की।

गोवा में भारतीय अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में भूमि पेडनेकर और वाणी त्रिपाठी के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान इम्तियाज ने अभिनेत्रियों के लिए सम्मानजनक माहौल बनाने के महत्व के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अपने दो दशक के लंबे करियर में उन्हें गलत व्यवहार की वजह से तीन बार क्रू मेंबर को हटाना पड़ा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …